वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) का वायरस एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ने (pick up speed) लगा है। जिस तरह से पिछले एक मरीनों के दौरान केसों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है यह चिंता का विषय है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8,329 नए केस सामने आए, जबकि 10 मौतें दर्ज की गई हैं। एक दिन पहले के मुकाबले नए केसों की संख्या 9.8 फीसदी ज्यादा है. इसके साथ ही कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 4216 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.41 प्रतिशत है. भारत में कुल केस लोड 4,32,13,435 है!
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 26 लाख 48 हजार 308 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.69 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार, 370 है। दैनिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3.35 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85.41 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना के मामले में भारत की रिकवरी दर 98.69% है. पिछले 24 घंटों में कुल 4,216 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक देश में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 4,26,48,308 हो गई है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1323 लोग महाराष्ट्र में ठीक हुए, उसके बाद केरल में 1301, दिल्ली में 419 और हरियाणा-महाराष्ट्र में 228-228 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की।