पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भवानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा क्षेत्रों और ओडिशा (Odisha) की पिपिली विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती जारी है. इन चारों सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव (By Election) हुआ था. सभी की निगाहें भवानीपुर विधानसभा सीट के नतीजों पर टिकी हैं.
क्योंकि यह ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री पद के भाग्य का फैसला करेगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से हारने वाली टीएमसी सुप्रीमो अब बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. चुनाव की काउंटिंग से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
ममता बनर्जी 27,502 वोट से आगे
आठवें राउंड की मतगणना के बाद ममता बनर्जी 27502 वोट से आगे चल रही हैं. अब तक की काउंटिंग के हिसाब से माकपा के उम्मीदवार श्रीजीब विश्वास को मात्र 755 वोट मिले हैं.
गूंजी ‘खेला होबे’ की धुन
विधानसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी की तीनों सीटों पर बढ़त के बाद कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के आवास के पास ‘खेला होबे’ की धुन पर पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.