पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्थित हैदरगढ़ घरकोइया टोल प्लाजा का शुभारंभ हो गया है। यहां पर हाईवे पर चढ़ने के लिए वाहनों से टोल टैक्स वसूला गया और उनको उसकी रसीद दे दी गई। टोल मैनेजर रामअवतार मौर्य ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक 13 जगहों पर टोल प्लाजा बनाए गए हैं। जिसमें दो बड़े टोल प्लाजा हाईवे पर ही बने हैं ।
एक लखनऊ के गोसाईगंज तो दूसरा गाजीपुर में स्थित है बाकी 11 छोटे छोटे टोल प्लाजा बनाए गए हैं जो हाईवे पर चढ़ने व लोगों के उतरने के लिए बने है। जिसमे से हैदरगढ़ घरकोइया गांव स्थित टोल प्लाजा शामिल है। जिसका रविवार सुबह शुभारंभ कर दिया गया है। सभी वाहनों से टोल टैक्स से लिया गया है बताया कि यहां पर बिजली, शुद्ध पेयजल शौचालय की आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली गई है।उन्होंने बताया कि हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग के ऊपर बनी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लखनऊ जाने के लिए व वहां से वापस आने पर चढ़ने उतरने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के दोनों साइडों में हैदरगढ़ घरकोइया गांव के पास बने टोल प्लाजा पर लोगों को आना होगा।