Breaking News

पंचायत चुनाव की तैयारी: अब कोरोना संक्रमित भी दे सकेंगे केंद्र पर वोट, लेकिन आयोग ने बताया करना होगा बस ये काम

कोरोना महामारी के बीच होने वाले पंचायत चुनाव के मतदाताओं के लिए बड़ी जानकारी है। अब संक्रमित मतदाता भी चुनाव में मतदान कर सकते हैं। चुनाव प्रेक्षक डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि कोरोना संक्रमित मतदाता पंचायत चुनाव में मतदान कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित के परिजन को मतदान के एक दिन पहले लिखित में रिटर्निंग ऑफिसर को अवगत कराना होगा। आयोग के निर्देशानुसार, मतदान से पहले संक्रमित मतदाता को पीपीई किट पहनाकर वोट डलवाया जा सकेगा। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट भी पीपीई किट पहनेगा। इसके बाद उस कमरे को सैनिटाइज किया जाएगा।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18,021 नए मामले आए सामने
बता दें कि यूपी में कोरोना संक्रमण अत्यंत भयावह स्थिति में पहुंच गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18,021 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है। सोमवार को 13685 संक्रमित मिले थे। कोरोना के नए मामलों में अकेले 5382 तो लखनऊ के ही हैं। इसके अलावा, प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404 व कानपुर में 1271 नए मामले सामने आए हैं।