Breaking News

न्याय मंत्री ने पर्यटकों को बर्फबारी प्रभावित जगह जाने से पहले उचित जानकारी लेने की दी सलाह

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (minister Kiren Rijiju) ने तवांग के कई इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद पर्यटकों को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जाने से पहले बर्फबारी (Snowfall) के संबंध में उचित जानकारी इकट्ठा करने की सलाह दी है। बता दें कि सड़कें खतरनाक हो जाने के कारण पर्यटक अपने गंतव्य की ओर नहीं बढ़ पाते हैं। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए पर्यटकों से सतर्क रहने को कहा, उन्होंने कहा कि तवांग में तापमान -25 से नीचे चला जाता है।

रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि बैशाखी, सेला दर्रा और नूरानांग के बीच भारी हिमपात की सूचना है। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘इस समय अरुणाचल प्रदेश के तवांग आने वाले पर्यटकों को सलाह। बैशाखी, सेला दर्रा और नूरानांग के बीच भारी हिमपात (snowfall) की सूचना है। कृपया आगे बढ़ने से पहले उचित जानकारी प्राप्त करें क्योंकि सड़क ड्राइव करने के लिए बेहद खतरनाक है और तापमान -25 तक नीचे चला जाता है!”