Breaking News

नैनीताल: अब 40 की जगह 50 चक्कर लगायेंगी रोडवेज बसें

पर्यटक सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने नैनीताल से हल्द्वानी के लिए रोडवेज बसों के चक्कर बढ़ा दिये हैं।

नैनीताल से हल्द्वानी के लिए प्रतिदिन लगभग 20 बसें चलाई जाती हैं, जो दिनभर में 40 चक्कर लगाती थीं। अब भीड़ को देखते हुए रोडवेज बसें रोजाना 50 चक्कर लगायेंगी। हालांकि शाम के समय यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण बसों की कमी हो रही है। जिस कारण स्थानीय यात्रियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रोडवेज बसों के चारधाम जाने के कारण बसों की कमी हो रही है। नैनीताल से देहरादून के लिए चलने वाली तीन बसों को भी कम किया गया है। पहले नैनीताल से देहरादून के लिए चार बसें चलाई जाती थीं, लेकिन अब मात्र एक बस चलाई जा रही है। बुकिंग क्लर्क राकेश कुमार ने बताया कि पर्यटक सीजन में यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए रोडवेज बसों के चक्कर बढ़ाये गए हैं।