Breaking News

नही रहे भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वसंत रायजी…100वें जन्मदिन पर तेंदुलकर और स्टीव वॉ के साथ काटा था केक

भारत के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वसंत रायजी का शनिवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया। इस साल 26 जनवरी को ही वसंत रायजी ने अपनी उम्र का शतक पूरा किया था. मतलब कि वह 100 साल के हुए थे. अपने 100वें जन्मदिन पर रायजी ने सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ के साथ केक काटा था. रायजी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.

रायजी के दामाद सुदर्शन नानावती ने समाचार एजेंसी भाषा से बातचीत में कहा, ‘शनिवार को वालकेश्वर में वसंत रायजी का रात दो बजकर बीस मिनट पर निधन हो गया. उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली.’

भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर ने ...

दाएं हाथ के बल्लेबाज़ रायजी ने 1940 के दशक में नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। उन्होंने कुल 277 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन था। 1939 में उन्होंने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की टीम के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद रायजी ने 1941 में विजय मर्चेंट की अगुवाई में मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेला

सचिन ने रायजी के निधन पर जताया शोक 

महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने रायजी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए छह महीने पहले उनकी मुलाकात को याद किया।

सचिन ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं श्री वसंत रायजी से इस वर्ष की शुरुआत में उनका 100वां जन्मदिन मनाने के लिए मिला था. उनमें क्रिकेट खेलने और देखने का जुनून था. उनके निधन से मेरे दिल को काफी दुख पहुंचा है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है।’

BCCI ने भी दी रायजी को श्रद्धांजलि

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी रायजी को श्रद्धांजलि दी। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘बीसीसीआई को यह जानकर दुख हुआ कि प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर और इतिहासकार वसंत रायजी का निधन हो गया। उन्होंने इस साल 26 जनवरी को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था।’

Twitter पर छबि देखें

बीसीसीआई ने बताया कि रायजी मुंबई में जॉली क्रिकेट क्लब के संस्थापक सदस्य थे और उन्होंने रणजीतसिंहजी, दलीपसिंहजी, विक्टर ट्रम्पर, सीके नायडू और एलपी जय पर किताबें भी लिखीं है।