Breaking News

नहीं रहे दिग्गज कवि और नाटककार अमजद इस्लाम अमजद, दिल का दौरा पड़ने से निधन

पाकिस्तान के दिग्गज कवि और नाटककार अमजद इस्लाम अमजद ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 78 साल के थे। बताया जा रहा है कि आज दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और दुख जताया।

अमजद इस्लाम अमजद के साथ कई बार स्टेज साझा कर चुके दिग्गज सिंगर अदनान सामी ने शोक संवेदना व्यक्त कीं। साथ ही, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।

1944 में लाहौर में जन्मे अमजद ने प्रेम और रोमांस के कवि के रूप में खूब नाम कमाया। उन्हें अपने साहित्यिक कार्यों के लिए ‘प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस’ और ‘सितारा ए इम्तियाज’ सहित कई पुरस्कार मिले।

‘वारिस’, ‘समंदर’, ‘वक्त’, ‘दहलीज’, ‘रात’ और ‘अपने लोग’ उनकी सबसे लोकप्रिय पटकथाओं में से एक थीं। उन्होंने काले लोगों की रोशन नज़्में नाम की अफ्रीकी कवियों की कविताओं का उर्दू में अनुवाद भी किया। बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर ‘मन की लगन’ गाने को अमजद ने ही लिखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *