नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लखीमपुर में हुई हिंसा के मामले को लेकर गवर्नर हाउस के बाहर विरोध करने पर चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. सिद्धू इस दौरान कांग्रेस विधायकों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. साथ ही उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान का जिक्र करते हुए भी जमकर नारे लगाए.
दरअसल, लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ चंडीगढ़ में गवर्नर हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य समर्थकों चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें जबरन हटाया. घटना के सिलसिले में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिद्धू पंजाब कांग्रेस के विधायकों और पीवाईसी अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.