Breaking News

नई सरकार के आते ही जनता को मिलेगा तोहफा, सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल

देश में लोकसभा चुनाव के बाद जनता को नया तोहफा मिल सकता है। यह तोहफा है पेट्रोल डीजल सस्ते होने का। जिस कच्चे तेल की कीमत ९0 डॉलर प्रति बैरेल के पार जा चुकी थी उसकी कीमतों में अब गिरावट देखी जा रही है। 5 जून यानि आज कच्चे तेल की कीमत 77 डॉलर प्रति बैरेल है। ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि देश में पेट्रोल डीजल सस्ते हो सकते हैं।

देश से अधिकतर राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमत 92 रुपए से लेकर 105 रुपए प्रति लीटर तक है। अगर मई माह की बात करें तो एक महीने में कच्चे तेल के दाम 8 फीसदी तक कम हुए। दरअसल हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल की कीमतें कंपनियों की तरफ से तय की जाती हैं। एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोडऩे के बाद पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ जाती है। अब देखने वाली बात है कि अगर कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही हैं तो आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतें कम हो सकती हैं।