ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज दो दिवसीय यात्रा पर भारत गुजरात पहुंच चुके हैं। वह सीधे अहमदाबाद पहुंचें। यहां वह निवेशकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 22 अप्रैल यानी कल दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे।
इस यात्रा से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बातचीत के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा होगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को लोक प्रशासन विशिष्टता पुरस्कार प्रदान करेंगे। साथ ही वह आज ही गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे।