रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
देवबंद(दैनिक संवाद न्यूज)। देवबंद के श्री त्रिपुर बाला सुन्दरी मंदिर प्रांगण स्थित भगवान हनुमान जी के मंदिर में अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बडी श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रात: पहले यज्ञ: पूजन करने के उपरान्त भगवान परशुराम जी की महिमा का वर्णन किया गया। इस अवसर पर युवा ब्राह्मण नेता रोहित कौशिक, युवा भाजपा नेता अभिषेक त्यागी ने कहा कि आज अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान श्री परशुराम जी का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि आज का दिन बडा पवित्र और महान है क्योंकि त्रेता और द्वापर युग का प्रारम्भ भी अक्षय तृतीया से ही हुआ था।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री परशुराम भगवान विष्णु जी के षष्ठम अवतार है और न्याय के देवता है। उन्होंने कहा कि कलयुग में भगवान परशुराम जी की पूजा की जाती है। वह चिरंजीवी अजर-अमर है। भगवान श्री परशुराम अक्षय तृतीया के अवसर पर सभी वक्ताओं ने ब्राह्मण समाज से अनुरोध किया कि वह अपने कर्म ब्रह्मत्व को न भूलें अपने बच्चों को ब्रह्मत्व का ज्ञान कराये। वक्ताओं ने ब्राह्मण समाज से अपील की कि वह अपने समाज के पिछडे और गरीब ब्राह्मण को अपने समकक्ष लाने के लिए प्रयास करे। इस अवसर पर सभी ने समाज के गरीब व अभावग्रस्त ब्राह्मणों का सहयोग करने व कराने का निर्णय लिया गया। मोहित गौतम, शुभम वत्स ने कहा की आने वाली 19 मई को सहारनपुर में भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने सभी से आह्वान किया गया कि सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शोभायात्रा को सफल बनाए। इस अवसर पर जन कल्याण मंच अध्यक्ष चौ० ओमपाल सिंह, युवा भाजपा नेता अभिषेक त्यागी, हिंदू नेता मनीष त्यागी, शुभम् वत्स घ्याना, आचार्य अजय शर्मा, पं० मोहित, महंत मोहित गौतम, सनन्त शर्मा, प्रिंस कौशिक, प्रियांसु शर्मा, आचार्य गौरव कृष्ण वात्सलय, एडवोकेट शिवम शर्मा, विक्रांत शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संनत शर्मा बसेडा वाले ने की और संचालन शुभम वत्स ध्याना ने किया।