Breaking News

देवबंद : जितना कीचड उछालोगे, उतना कमल खिलेगा : शुभलेश शर्मा

रिपोर्ट- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
देवबंद। (दैनिक संवाद न्यूज)। नगर निकाय चुनाव में देवबंद चेयरमैन पद के भाजपा उम्मीदवार विपिन गर्ग के लिये मौहल्ला नेचलगढ देवबन्द में जिला शोध प्रमुख श्रीमति शुभलेश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकताओ ने डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए श्रीमति शुभलेश शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिका अर्जुन खड़गे द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित बयान की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस की यह पुरानी आदत है।
कांग्रेस नेताओं ने पहली बार मोदी जी का अपमान नहीं किया है परंतु जितनी बार कांग्रेस नेताओं ने मोदी जी के अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है उतनी बार जनता ने विपक्षी दलो को मुंहतोड जवाब दिया है। विपक्षी दलो को पता नहीं है कि कमल कीचड में खिलता है आप मोदी जी पर जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेंगा। उन्होंने कहा कि अबकी बार देवबन्द में भी कमल खिलने जा रहा है और चैयरमेन पद के भाजपा उम्मीदवार विपिन गर्ग भारी मतों से विजय पताका पहराने जा रहे है। इस दौरान श्रीमति सुधा सैनी, श्रीमति संजीता, श्रीमति बोबी, श्रीमति कुसुम शर्मा, श्रीमती पूनम कौशिक, श्रीमति मुनेशपाल, श्रीमति रीतु सिंह, श्रीमति शीला सैनी, श्रीमति कविता, श्रीमति नेमता, श्रीमती सोनिया आदि भाजपा कार्यकत्रि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *