1993 मुंबई बम धमाके (1993 mumbai bomb blasts) के मास्टरमाइंड टाइगर मेमन (mastermind tiger memon) का पाकिस्तान में ठिकाना है। 30 साल बाद पहली बार मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मास्टरमाइंड की तस्वीर सामने आई है। उसके घर का दृश्य भी सामने आया है। मास्टरमाइंड टाइगर मेमन का पाकिस्तान में ठिकाना है। 30 साल बाद पहली बार मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मास्टरमाइंड की तस्वीर सामने आई है। उसके घर का दृश्य भी सामने आया है।
बता दें कि 12 मार्च 1993 को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक के बाद 12 जगहों पर सिलसिलेवार बम धमाके (Bomb Blast) हुए थे, जिसमें तकरीबन 300 लोगों की जान गई थी और 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। मुंबई शहर को दहलाने के लिए पाकिस्तान से RDX समुंदर के रास्ते मुंबई पहंचा था। इन बम धमाकों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर मुंबई के रहने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर मेमन ने अंजाम दिया था।
बम धमाकों के पहले टाइगर मेमन मुंबई से दुबई फरार हो गया था और बाद में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने टाइगर मेमन को पाकिस्तान में शिफ्ट करवा दिया था। भारत की तमाम खुफिया एजेंसियां तब से टाइगर मेमन की तलाश में जुटी हैं जबकि पाकिस्तान लगातार टाइगर मेमन के पाकिस्तान में होने की खबर से इनकार करता रहा है। मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड टाइगर मेमन की सबसे ताजा तस्वीर हाथ लगी है। हालांकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने हाल ही में अंडरवर्ल्ड टेरर कनेक्शन मुंबई की अदालत में दाखिल चार्जशीट में टाइगर मेमन की एक और तस्वीर शामिल की है जिसमें टाइगर मेमन लम्बी दाढ़ी में दिखाई दे रहा है।
टाइगर मेनन पाकिस्तान के कराची के सबसे पॉश इलाके, जिसे डिफेंस हाउसिंग आथॉरिटी के नाम से जाना जाता है, वहां रहता है। कराची की इस सबसे पॉश कालोनी को खुद पाकिस्तान की आर्मी ने डेवलप किया है। इन कालोनियों में पाकिस्तान आर्मी और सरकार से जुड़े बड़े अधिकारी रहते हैं और इसी कालोनी में कड़े पहरे की बीच टाइगर मेमन रहता है। NIA ने इस दस्तावेज में टाइगर मेमन का पाकिस्तान के दो एड्रेस लिखे हुए हैं, जिसमें पहला एड्रेस है – HOUSE NO- 34A, STREET-29, PHASE-V,DHA KARANCHI, PAKISTAN
इस घर के बाहर हर वक्त हथियारबंद लोगों का पहरा रहता है। देखिए कैसे बंगले की दीवारों पर सीमेंट की बोरियों रख गई है और आर्मी के जवान घर के बाहर पहरा दे रहे हैं? टाइगर मेमन कराची के इस बंगले में पाकिस्तान आर्मी के सुरक्षा घेरे में रहता है और पाकिस्तनी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी टाइगर पर और टाइगर से मिलने जुलने वालों पर खास नजर रखते हैं। बंगले की दीवारों पर हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर संदिग्ध पर नजर रखी जाती है।