पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू के पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में कई राज सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक दीप ने पुलिस को बताया कि गणतंत्र दिवस के ठीक पहले समर्थकों के साथ मिलकर प्लानिंग की थी।
#WATCH| Delhi Police Special Cell arrests Deep Sidhu, an accused in 26th Jan violence in Delhi pic.twitter.com/cb6tN5eR1u
— ANI (@ANI) February 9, 2021
प्लानिंग के तहत निर्धारित मार्ग तोड़कर लाल किला और इंडिया गेट जाना था। जांच में ये बात भी सामने आ चुकी है कि तरनतारन के जुगराज को झंडा लगाने की जिम्मेदारी पहले से ही सौंपी गई थी। बताया गया था कि वो गुरद्वारे पर झंडा लगाता है। ऐसे में उसे ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दीप ने कहा कि उसे लॉकडाउन के बाद काम मिलना बंद हो गया था। ऐसे में वो जहां भी विरोध-प्रदर्शन और धरने में जाता था तो उसके पीछे युवाओं का बड़ा समूह आ जाता था। जब किसान आंदोलन के बारे में पता चला तो दीप इससे जुड़ गया। दीप को लग रहा था कि आंदोलन कमजोर पड़ रहा है। अब पुलिस जुगराज को पकड़ने के लिए कोशिश में लगी है। वो अपना लोकेशन लगातार बदल रहा है।