दिवाली पर हर महिला सबसे अलग और ख़ास दिखना चाहती है। इसके लिए वे तमाम तरह की तैयारियां भी करती हैं, फिर चाहे स्पेशल कपड़े हों, गहने या फिर मेकअप ही क्यों न हो। अगर आप इस बार सिम्पल लुक से सभी को इम्प्रेस करना चाहती हैं, तो हम लाए हैं आपके लिए एक्सपर्ट टिप्स, जो सबसे जुदा दिखने में आपकी मदद कर सकते हैं।
अपने मेकअप को सिंपल रखें और आई शैडो को ज़्यादा न लगाएं।
ड्रमैटिक लुक के लिए मस्कारा ज़्यादा लगाएं।
– अपनी आंखों को निखारने के लिए काजल लगाने के बाद स्मोकी लुक दें।
– ब्लश ज़रूर लगाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें ताकि यह नैच्युरल स्किन फ्लश की तरह दिखे।
– ब्लश के ऊपर इल्यूमिनेटर ज़रूर लगाएं, इससे चीक बोन्स को चमक मिलेगी।
– अगर आप फाउंडेशन का उपयोग कर रही हैं, तो सिर्फ थोड़ा सा ही लगाएं जिससे त्वचा ब्राइटन हो जाए।
रोज़ या क्रिम्सन शेड की लिप्स्टिक के साथ अपने लुक को पूरा करें। डार्क या डल लिपस्टिक कलर्स से दूर रहें।’
दिवाली के लिए सिम्पल मेकअप टिप्स
– अगर आप हेवी मेकअप नहीं करना चाहती हैं , तो सिर्फ आईलाइनर, लिप्सिटक और बिंदी का ही इस्तेमाल करें।
– लुक को सिम्पल रखने के लिए कंसीलर या फिर फाउंडेशन में से एक चीज़ लगाएं। इसके बाद बेहतरीन लुक पाने के लिए स्मज फ्री काजल और लिप ग्लॉस भी लगा लें। मेकअप को सेट करने के लिए स्प्रे ज़रूर लगाएं। इससे आपा चेहरा हाइड्रेटिंग लगेगा।
– लिप्स्टिक का रंग ध्यान से चुनें। अपने स्किन के हिसाब से डार्क या न्यूड शेड की लिपस्टिक ट्राय करें।
-आपको अगर आइशैडो का इस्तेमाल नहीं करना तो इसकी जगह कलरफुल आइलाइनर भी लगा सकती हैं।