Breaking News

दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के नए केस, पिछले 24 घंटे में इतने नए मामले

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,250 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,58,604 तक पहंच गई है। दिल्ली सरकार स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,082 डिस्चार्ज/रिकवरी और 13 मौतें दर्ज की गई हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना से कुल 1,42,908 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं फिलहाल राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 11,426 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस से कुल 4,270 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले एक हजार से काफी नीचे चले गए थे और प्रतिदिन 600-700 तक नए मामले आ रहे थे, लेकिन एक बार भी यह आंकड़ा बढ़कर हजार के ऊपर जा चुका है। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। एक समय यह घटकर 10 हजार के नीचे पहुंच गई थी। हालांकि वर्तमान में यह संख्या अब 11 हजार 426 है। इसमें से 5818 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।