कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने के गंभीर आरोप लगाए गए। इस दौरान विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बीजेपी पर ट्टीट कर निशाना साधा। वहीं, इस मामले में मेडिकल कॉलेज ने खंडन जारी किया है।
जीएसवीएम के प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि सोशल मीडिया पर थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने की बात गलत है। जीएसवीएम में थैलीसीमिया उसकी सबसे पहले स्कीनिंग की जाती है। वर्ष 2019 के बाद से एचआईवी, थैलीसीमिया का मरीज नहीं पाया गया है।