Breaking News

तालिबान ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका, कश्मीर को लेकर दिया ये बड़ा बयान

अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान पर अब पूरी तरीके से कब्जा जमा लिया है। इस बीच पाक तालिबान को भारत के खिलाफ बढ़काने में लगा है और वह कश्मीर को लेकर षड्यंत्र रचने का प्रयास कर रहा है, मगर तालिबान ने पाकिस्तान की नापाक उम्मीदों को झटका दिया है और स्पष्ट किया है कि वह कश्मीर मुद्दे पर किसी प्रकार का दखल नहीं देगा।

कश्मीर को बताया आंतरिक मुद्दा

बात करते हुए तालिबानी नेता अनस हक्कानी (Anas Haqqani) ने कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान का आंतरिक मामला बताते हुए कहा कि हम कश्मीर के मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। आपको बता दें कि अनस हक्कानी, हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी के सबसे छोटे बेटे हैं।

कश्मीर अधिकार क्षेत्र का हिस्सा नहीं

अनस हक्कानी से जब पूछा गया कि पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के बहुत पास है और वह कश्मीर में लगातार दखल दे रहा है। क्या आप भी पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए कश्मीर में दखल देंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘कश्मीर हमारे अधिकार क्षेत्र का हिस्सा नहीं है और हस्तक्षेप नीति के खिलाफ है। हम अपनी नीति के खिलाफ कैसे जा सकते हैं? इसलिए यह साफ़ है कि हम कश्मीर में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।’

हक्कानी नेटवर्क करेगा इनका समर्थन?

जब सवाल किया गया कि क्या कश्मीर मुद्दे पर हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन नहीं देगा? इस पर अनस हक्कानी (Anas Haqqani) ने कहा कि, ‘हम कई बार साफ़ कह चुके हैं और फिर से कह रहे हैं कि यह केवल एक प्रोपेगेंडा है।’

भारत के साथ ऐसा संबंध चाहता है तालिबान

अनस हक्कानी (Anas Haqqani) ने भारत के साथ संबंधों पर कहा, ‘हम भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। हम नहीं चाहते हैं कि कोई हमारे बारे में गलत विचार रखें। भारत ने 20 सालों तक हमारे दुश्मन की सहायता की, मगर हम सब कुछ भूलकर रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। ‘