रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-ukrian war) के बीच भारत (india) ने आपरेशन गंगा (operation ganga) के तहत अपने करीब 500 नागरिकों (citizen) को निकाल लिया है। हालांकि अब भी कई नागरिक वहां फंसे हुए है, जिन्हें भी निकालने की कोशिश जारी है। ‘ऑपरेशन गंगा’ (operation ganga) के तहत पिछले 24 घंटों में भारतीय (indians) नागरिकों को लेकर कुल तीन उड़ानें भरी गईं। तिरंगा हाथ में लिए भारतीयों (indians) का जत्था जब रवाना हुआ तो ट्विटर (twitter) पर तस्वीरें आनी शुरू हुईं। इन तस्वीरों को दुनिया में भारत की बढ़ती ताकत का अहसास करवाया।
सोशल साइट्स पर मोदी-मोदी की गूंज
ट्विटर समेत अन्य सोशल साइट्स पर ‘मोदी है तो मुमकिन है’ ‘न्यू इंडिया’ जैसे हैशटैग्स के साथ कई पोस्ट किए गए हैं, यूक्रेन (ukrian) के अलावा पिछले कुछ सालों के दौरान विदेश में किए गए अन्य रेस्क्यू मिशन का भी जिक्र किया गया। ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत रेस्क्यू मिशन को पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया में शुरु किया गया है। इन देशों में यूक्रेन के साथ सीमा पर विशेष शिविर लगाए गए हैं।
सहयोगी देशों का माना आभार
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के लिए समर्थन देने के लिए अपने हंगरी के समकक्ष को धन्यवाद दिया है। विदेश मंत्री ने कहा कि 240 भारतीय नागरिकों के साथ ऑपरेशन गंगा की तीसरी उड़ान ने बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी है।