Wednesday , September 11 2024
Breaking News

टीआरएलएम में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, यहां से करें डायरेक्ट आवेदन

त्रिपुरा ग्रामीण आजीविका मिशन (TRLM) टीआरएलएम ने एमआईएस असिस्टेंट, अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, स्टेट मिशन मैनेजर और प्रोग्राम मैनेजर समेत 150 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। टीआरएलएम अधिसूचना के मुताबिक टीआरएलएम भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार टीआरएलएम की आधिकारिक वेबसाइट trlm.tripura.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई है।

TRLM Recruitment 2020, trlm, job, jobs, naukari, sarkari naukari, टीआरएलएम भर्ती 2020, टीआरएलएम भर्ती, टीआरएलएम, नौकरी, नौकरियां, सरकारी नौकरी

त्रिपुरा ग्रामीण आजीविका मिशन (TRLM Recruitment Notification 2020) टीआरएलएम भर्ती अभियान के तहत कुल 150 पदों को भरा जाएगा। इनमें एमआईएस असिस्टेंट, अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, स्टेट मिशन मैनेजर, प्रोग्राम मैनेजर और अन्य विभिन्न पद शामिल हैं।

पदों का विवरण-

  • एमआईएस असिस्टेंट- 10 पद
  • एकाउंटेंट- 14 पद
  • अकाउंट असिस्टेंट- 27 पद
  • स्टेट मिशन मैनेजर (लाइवलीहुड एंड मार्केटिंग)-1 पद
  • स्टेट मिशन मैनेजर (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट)- 1 पद
  • स्टेट मिशन मैनेजर (फाइनेंशियल इन्क्लूजन)- 1 पद
  • कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक- 2 पद
  • ब्लॉक मिशन समन्वयक- 11 पद
  • आजीविका समन्वयक (पशुधन)- 20 पद
  • क्लस्टर समन्वयक- 30 पद
  • आजीविका समन्वयक (गैर खेत)- 16 पद

इसके अलावा प्रबंधक (ज्ञान प्रबंधन और संचार), प्रोग्राम मैनेजर (इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग), प्रोग्राम मैनेजर (प्रोक्योरमेंट), प्रोग्राम मैनेजर (कन्वर्जेंस), फाइनेंशियल इंक्लूजन कोऑर्डिनेटर, स्टेट मिशन मैनेजर असिस्ट, आजीविका समन्वयक (फार्म) के पदों को भी भरा जाएगा।