Breaking News

चीन में हुआ बड़ा हादसा, बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में 11 की मौत

पूर्वी चीन के जियांगशु प्रांत में रविवार तड़के एक ट्रक और यात्री बस की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. शेनयांग-हाएकोउ एक्सप्रेस-वे (G15 Shenyang–Haikou Expressway) पर ट्रक डिवाइडर तोड़कर बस से टकरा गया, जिससे बस पलट गई और दो अन्य ट्रकों से जा टकराई.

इंडोनेशिया में भी बड़ा हादसा

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार घायलों को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. एजेंसी के मुताबिक घायलों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है. हादसे संबंधी जांच जारी है. दूसरी तरफ इंडोनेशिया में मछली पकड़ने वाली नाव और मालवाहक जहाज में भिड़ंत के बाद 17 लोग लापता हैं.

सर्च एंड रेस्क्यू जारी

सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी चीफ देदेन रिदवन्स्याह ने बताया कि इंद्रमायु जिले के तटीय जलक्षेत्र में शनिवार देर रात मछली पकड़ने वाली एक नाव इंडोनेशियाई मालवाहक जहाज ‘एमवी हाब्को पायनियर’ (MV HABCO Pioneer) से टकराने के बाद पलट गई. इस नाव में 32 लोग सवार थे. समुद्र परिवहन महानिदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि नाव में सवार 15 लोगों को बचा लिया गया और स्थानीय मछुआरे और नौसैनिक अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं.