चीनी नौसेना लगातार दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है. देश अपनी नौसेना में हर साल नए और अत्याधुनिक जहाज शामिल कर रहा है. एक बार फिर चीन ने अपनी नौसेना को बढ़ाते हुए 19 अप्रैल को इसका नया उदाहरण पेश किया, जब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (प्लान) ने एक चौंकाने वाली वीडियो क्लिप जारी की, जिसमें टाइप 055 गाइडेड-मिसाइल क्रूजर से दागी जा रही एक अज्ञात मिसाइल को दर्शाया गया है.
अधिकांश टिप्पणीकारों द्वारा नए हथियार को एक एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल माना जाता है, जिसे विश्लेषकों ने YJ-21 के नामकरण के तहत संदर्भित किया गया है. अगर YJ-21 का यह विश्लेषण सही साबित होता है, तो इसका मतलब होगा कि चीन दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा, जिसने नौसेना पोत से इस तरह की मिसाइल को आपरेशनल तरीके से उतारा है.