Breaking News

चीन और पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर मुंबई में घुसा खतरनाक संदिग्ध, NIA ने किया अलर्ट

महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई खतरे में है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ईमेल के जरिए मुंबई पुलिस को अलर्ट किया है. एनआईए ने कहा कि मुंबई में एक खतरनाक शख्स घुस आया है. यह इनपुट मिलने के बाद से जांच एजेंसी अलर्ट पर है. एनआईए ने अपने ईमेल में ‘खतरनाक’ (Dangerous) शब्द का उल्लेख किया है, जिसमें मुंबई पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इसके बाद से मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईमेल में एनआईए ने संदिग्ध का नाम सरफराज मेमन बताया और कहा कि वह मुंबई पहुंच गया है. साथ ही नोडल एजेंसी ने बताया कि यह व्यक्ति इंदौर का रहने वाला है. उसने चीन, हांगकांग और पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है. वह भारत के लिए बेहद खतरनाक है. एनआईए ने आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और एलसी की कॉपी मुंबई पुलिस को ईमेल के जरिए भी भेजी है. मुंबई पुलिस ने इस बारे में और जानकारी इंदौर पुलिस को दी है.

दिल्ली से गिरफ्तार हुए दो संदिग्ध
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया. जो कथित तौर पर हथियार प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया कि ठाणे पश्चिम, महाराष्ट्र निवासी 21 वर्षीय खालिद मुबारक खान और तमिलनाडु निवासी 26 वर्षीय अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया है.

आतंकी ट्रेनिंग के लिए जाना था पाकिस्तान
दोनों हथियारों के प्रशिक्षण के लिए अवैध रूप से पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे थे. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, “दोनों आरोपी व्यक्ति पाकिस्तान में स्थित एक आका से निर्देश प्राप्त कर रहे थे और अवैध रूप से सीमा पार करके हथियार प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे थे” इनके पास से दो पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक तार कटर बरामद किया गया है.

इस मामले पर पुलिस ने कहा “14 फरवरी 2023 को, सूचना मिली थी कि कुछ कट्टरपंथी लोग, एक आतंकी मॉड्यूल पर विश्वास करते हैं. कुछ अवैध गतिविधि को अंजाम देने के लिए मुंबई के रास्ते दिल्ली आएंगे और अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर की मदद से आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाएंगे. उनके पास अत्याधुनिक अवैध हथियार हैं और वे लाल किले के पीछे रिंग रोड के पास पहुंचेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *