Breaking News

चिली के आठ जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयाश जारी

चिली के आठ जंगलों में जगह-जगह आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं, जबकि 25 अन्य जगहों पर लगी आग पर काबू पा लिया है। आग के कारण देश के मध्य एवं दक्षिणी क्षेत्रों में 4,400 हेक्टेयर से अधिक भूमि जलकर नष्ट हो गयी है।

चिली के आंतरिक एवं सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय आपातकालीन कार्यालय (ओनेमी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। ओनेमी ने बताया कि देश की राजधानी सैंटियागो के दक्षिण में ओ’हिगिन्स क्षेत्र के पामिला में लगी अब तक की सबसे बड़ी आग है जिसमें जंगल का 309 हेक्टेयर क्षेत्रफल आग से जलकर नष्ट हो गया है। छह दिसंबर से लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है, इसने 1,915 हेक्टेयर के जंगल को नष्ट कर दिया है।

सेंट्रल सैंटियागो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में एक जंगल में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच घायल हो गए, जबकि 46 घर और 659 हेक्टेयर का जंगल नष्ट हो गए। उधर, चिली की मौसम विज्ञान एजेंसी ने देश के 16 क्षेत्रों में से सात के लिए उच्च तापमान के कारण अलर्ट जारी किया, जिसके कारण कई जंगलों में आग लगी है।