हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद से ही गौतम अडानी (Gautam Adani) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के शेयरों (shares) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. दो फरवरी 2023 गुरुवार को भी गौतम अडानी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है और कई शेयरों में लोअर सर्किट (lower circuit) भी देखने को मिल रही है. अडानी ग्रुप में देखी जा रही इतनी भयंकर गिरावट की उम्मीद शायद ही किसी को थी.
अडानी ग्रुप
केंद्रीय बजट पेश करने के अलग दिन जहां भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है तो वहीं अडानी ग्रुप के शेयर में भी हाहाकार मचा हुआ है. वहीं अडानी ग्रुप ने अपने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को भी वापस ले लिया है और इन्वेस्टर्स के पैसे को वापस करने का ऐलान किया है. हालांकि इसके बाद आज अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है.