गुलाम नबी आजाद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने अनंतनाग बारामूला सीट से अपना नाम वापस ले लिया है। आजाद को उनकी पार्टी डीपीएपी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी) ने उम्मीदवार बनाया था। आजाद ने अनंतनाग में पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की।
लोकसभा चुनाव में आजाद के हिस्सा न लड़ने से महबूबा मुफ्ती की राह अनंतनाग में और ज्यादा आसान बनती दिख रही है। अनंतनाग का इलाका पहले से ही पीडीपी का मजबूत गढ़ माना जाता है, यहां से पीडीपी को जीत मिलती है। लेकिन इस बार आजाद की दावेदारी ने मुकाबले को दिलचस्प बनाया था, लेकिन अब वो मुकाबलना ही देखने को नहीं मिलने वाला है।