Wednesday , February 12 2025
Breaking News

गलवान में जो कुछ हुआ वह चीन की रची हुई साजिश का नतीजा : विदेश मंत्री एस जयशंकर

पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना द्वारा किए गए हिंसक कृत्य ने पूरी दुनिया में चीन की थू-थू करवा दी है। भारत में तो हर देशवासी गुस्से से लबरेज है। इसी बीच दिल्ली में हाईलेवल बैठकों का दौर जारी है। आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ फोन पर बात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि गलवान में जो कुछ भी हुआ वो चीन की प्लानिंग थी। चीन ने जमीनी हालात को बदलने की साजिश की, उसकी मंशा तथ्यों को बदलने की है। जयशंकर ने वांग यी द्वह्य कहा कि समय की जरूरत ये थी कि चीनी की तरफ से अपने एक्शन का आकलन किया जाता और सही दिशा में कदम उठाया जाता।


इस दौरान चीन ने बातचीत के मौजूदा तंत्रों के इस्तेमाल पर जोर दिया और कहा कि मतभेदों को बातचीत के जरिए ही हल करना चाहिए। बातचीत में दोनों पक्षों ने खूनी संघर्ष से पैदा हुई गंभीर परिस्थिति से पार पाने के लिए मिलिट्री कमांडरों के बीच हुई बातचीत में बनी सहमति के मुताबिक आगे का रास्ता तय करने पर हामी भरी। ध्यान रहे कि सोमवार को हुई खूनी झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए। वहीं, चीन के 43 सैनिकों को मारे जाने की खबर  है।