उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार के सुशासन के कार्यक्रम 2020-25 के तहत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के तहत शहरी गरीबों को बहुमंजिला भवन में आवास दिलाने की योजना है। इसी योजना के तहत पटना नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक भूमि पर अवस्थित स्लम बस्तियों में रह रहे शहरी आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे
वह विधायक संजीव चौरसिया के गैर सरकारी संकल्प द्वारा स्लम बस्तियों में रहने वालों को विस्थापित करने से जुड़े सवाल पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पटना में करीब 140 स्लम बस्तियां हैं। अटल पथ बनाने के दौरान कई बस्तियों को हटाया गया, लेकिन उनके लिए आवास की व्यवस्था नहीं की गई और आज भी वे सभी किसी तरह रह रही हैं।