Breaking News

गजब की टेक्नोलॉजी लेकर आई यह कंपनी, सिर्फ 8 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन

शाओमी (Xiaomi) गजब की टेक्नोलॉजी लेकर आई है। यह शाओमी की HyperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। शाओमी की 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी सिर्फ 8 मिनट में ही स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देगी। 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के अलावा कंपनी ने अपनी 120W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी पेश की है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी सिर्फ 15 मिनट में ही स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देती है.

सिर्फ 3 मिनट में ही 50% चार्ज हो जाता है फोन 
शाओमी की 200 W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को सिर्फ 3 मिनट में ही 50 फीसदी चार्ज कर देती है। वहीं, बैटरी को 100 फीसदी चार्ज करने में 8 मिनट का टाइम लगता है। वहीं, 120W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को 10 फीसदी सिर्फ 1 मिनट में चार्ज कर देती है। जबकि 50 फीसदी बैटरी चार्ज करने में इस टेक्नोलॉजी को 7 मिनट लगते हैं। वहीं, 100 फीसदी बैटरी चार्जिंग में केवल 15 मिनट का वक्त लगता है।

120W वायर्ड और 120W वायरलेस हाइपर चार्ज सॉल्यूशंस को Xiaommi Mi 11 Pro के कस्टम बिल्ड वर्जन में देखा गया है। 120W वायरलेस HyperCharge टेक्नोलॉजी पिछले साल अक्टूबर में आई शाओमी की 80W वायरलेस चार्जिंग के सक्सेसर के रूप में आई है। 80W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है। शाओमी ने अपनी 120W चार्जिंग सॉल्यूशन की घोषणा Mi 10 Ultra के साथ की है, जो कि 4,500 mAh की बैटरी के साथ आया है। यह टेक्नोलॉजी Mi 10 Ultra को सिर्फ 23 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है।