Breaking News

खुशखबरीः अब महिलाओं को हर महीने सरकार देगी 1000 रुपए

राजधानी दिल्ली में आतिशी सरकार ने राज्य के विकास के लिए फैसले लेने शुरू कर दिए है। इसी बीच दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि सभी लंबित प्रस्तावों और योजनाओं को मंजूरी देंगे। उन्होंने कहा कि, महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना भी जल्द ही आगे बढ़ाई जाएगी। जिससे राज्य की हर महिला को 1000 रुपए महीना दिए जाएंगे।

इस योजना से दिल्ली में लगभग 50 लाख महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना है। इस योजना के तहत 2024-25 के बजट में लाभार्थियों के लिए 2,714 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अपने पास बरकरार रखते हुए कैलाश गहलोत ने मंगलवार को कार्यभार संभाला। पदभार संभालते हुए गहलोत ने खुद को अरविंद केजरीवाल का ‘हनुमान’ बताया और भरोसा दिलाया कि वे लंबित कामों को पूरा करेंगे। गहलोत ने कहा, “अरविंद केजरीवाल का हनुमान बनकर मेरी प्राथमिकता सभी लंबित कार्यों को पूरा करना और यह सुनिश्चित करना है कि अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें।”