कोलकाता नगर निगम चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. कुल 144 वार्ड के वोटों की गिनती जारी है. इसके लिए कुल 16 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. कोलकाता नगर निगम चुनाव में टीएमसी आगे बढ़ती ही जा रही है. फिलहाल टीएमसी 88, बीजेपी 4, कांग्रेस 2 और लेफ्ट 2 सीट पर आगे है. बीजेपी और सीपीएम ने केएमसी चुनाव में हिंसा और धांधली के आरोप में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 23 दिसंबर को सुनवाई होगी. बीजेपी कांग्रेस और सीपीएम ने समूचे केएमसी चुनाव को रद्द करने की मांग के साथ पुनः चुनाव की मांग भी की है.
KMC Election: पिछली बार क्या रहे थे नतीजे पिछली बार के नतीजे अगर हम देखे तो 2015 में कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 144 में से 114 वार्ड पर जीत मिली थी. दूसरा स्थान सीपीएम को मिला था. जहां सीपीएम को 2010 की 33 सीटों के मुकाबले 2015 में केवल 15 सीट मिली थी. बीजेपी को 7 सीट मिली थी जो 2010 के 3 सीट के मुकाबले कुछ ज्यादा थी. वहीं कांग्रेस को 2010 में 8 सीट के मुकाबले 2015 में 5 सीट मिली थी.