सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोर्ट असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर) के कुल 30 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना 1 फरवरी को जारी की गयी थी। उच्चतम न्यायालय भर्ती 2021 (Supreme Court Recruitment 2021) अधिसूचना के कार्यक्रम के मुताबिक विज्ञापित पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया आज यानी 15 फरवरी 2021 से शुरू हो गयी है। इच्छुक उम्मीदवार उच्चतम न्यायालय की आधिकारिक भर्ती पोर्टल, jobapply.in/Sc2020Translator पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई के अंतर्गत उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन और आवेदन फीस का भुगतान 13 मार्च 2021 की रात 11.59 बजे तक कर सकेंगे।
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
अधिसूचना के मुताबिक सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लिये गये फैसलों को अंग्रेजी से विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में ट्रांसलेटर के लिए अदालत असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर) के पदों पर भर्ती की जानी है। भाषाओं के मुताबिक रिक्तियों की संख्या निम्नलिखित हैं-
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से हिंदी) – 5 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से असमी) – 2 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से बंगाली) – 2 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से तेलुगू) – 2 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से गुजराती) – 2 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से उर्दू) – 2 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से मराठी) – 2 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से तमिल) – 2 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से कन्नड़) – 2 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से मलयालय) – 2 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से मणिपुरी) – 2 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से उड़िया) – 2 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से पंजाबी) – 2 पद
कोर्स असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर – अंग्रेजी से नेपाली) – 1 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से अंग्रेजी और सम्बन्धित क्षेत्रीय भाषा के विषय के साथ स्नातक पास किया हो। उसके पास सम्बन्धित भाषा में अंग्रेजी से अनुवाद में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हो। सर्टिफिकेट की अनुपस्थिति में दो वर्ष का अनुवाद का एक्सपीरियंस होना चाहिए।