Breaking News

कोरोना पॉजिटिव डोनाल्ड ट्रंप के लिए अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण, चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा- ‘हालत बेहद चिंताजनक’

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इस बुलेटिन के अनुसार ट्रंप के लिए अगले 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्हें बुखार नहीं है। हालांकि व्हाइट हाउस से जारी बुलेटिन में राष्ट्रपति की सेहत को लेकर कुछ खास नहीं कहा गया है। व्हाइट हाउस के ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिडोज के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति की हालत बहुत ही ज्यादा चिंताजनक है।

कोरोना संक्रमित डोनाल्ड ट्रंप के लिए 48 घंटे अहम, चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा- 'हालत बेहद चिंताजनक'

यह टिप्पणी इस खुलासे के बाद की गई है कि शुक्रवार को अस्पताल ले जाने से पहले व्हाइट हाउस में ट्रंप को ऑक्सीजन दी गई थी। हालांकि व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने कहा था कि ट्रंप में केवल मामूली लक्षण दिखाई दिए थे। इससे पहले ट्रंप के डॉक्टरों ने कहा कि राष्ट्रपति ‘बहुत अच्छे मूड में’ हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान उन्हें बुखार नहीं आया है।

Donald Trump, Melania Trump test positive for Covid-19: Donald Trump  Coronavirus News

सेना के अस्पाल में भर्ती राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। हम सभी को वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुझे वापस आना होगा क्योंकि हमें अभी भी अमेरिका को फिर से महान बनाना है।