भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार 2 दिनों तक गिरावट के बाद एक बार फिर बड़ा उछाल आया है और नए मामले 23 प्रतिशत बढ़ गए हैं. इससे पहले दो दिनों में नए मामले 26.8 फीसदी कम हुए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 18313 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान वायरस की वजह से 57 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना से 526167 लोगों की हो चुकी है मौत
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 18313 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 (Covid-19) संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 39 लाख 38 हजार 564 हो गई है, जबकि अब तक 5 लाख 26 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 करोड़ 32 लाख 67 हजार 571 लोगों ने इस वायरस को मात दी है.
कोरोना के नए मामलों में 23 प्रतिशत उछाल
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में 23 फीसदी का उछाल आया है, जबकि इससे पहले पिछले 2 दिनों में नए मामलों में 26.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी. बता दें कि मंगलवार को देशभर में कोविड-19 के 14830 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार (25 जुलाई) को देशभर में 16866 लोग वायरस से संक्रमित हुए थे, जबकि रविवार को 20279 नए मामले सामने आए थे.
नए मामले बढ़ने के बाद भी एक्टिव मरीजों की संख्या हुई कम
कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद एक्टिव मरीजों (Coronavirus Active Case) की संख्या में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 20742 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं और इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 1 लाख 45 हजार 26 हो गई है.