Breaking News

केजरीवाल ने स्पेशल कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा, कहा-10 मई तक तैयार हो जाएंगे 1200 आईसीयू बेड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को स्पेशल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। यह कोविड केयर सेंटर गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के पास बन रहा है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कोविड सेंटर को देखने के लिए पहुंचे और हो रहे कामों का जायजा लिए।

इसके बाद सीएम केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि एलएनजेपी के सामने रामलीला मैदान में 500 आईसीयू बेड बना रहे हैं। साथ ही कहा कि दिल्ली के लगभग सभी आईसीयू बेड भर गए हैं। एक भी बेड अभी खाली नहीं है। रामलीला ग्राउंड में 500 आईसीयू बेड और जीटीबी अस्पताल के पास 500 आईसीयू बेड बना रहे हैं। राधा स्वामी परिसर में 200 आईसीयू बेड हैं। इसलिए 10 मई तक लगभग 1200 आईसीयू बेड तैयार हो जाएंगे।

वहीं सोमवार को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने सरदार पटेल कोविड केंद्र और राधा स्वामी सत्संग ब्यास का दौरा किया था। राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 500 ऑक्सीजन बेड कल से शुरू हो गए। अगले कुछ दिनों में और बेड जोड़े जाएंगे। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम यहां 200 आईसीयू बेड भी शुरू करेंगे। हमारी मदद करने के लिए बाबाजी के आभारी हैं। आईटीबीपी के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को प्रदान करने के लिए केंद्रीय सरकार का धन्यवाद।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी ब्यास और छतरपुर में कोरोना मरीजों की भर्ती संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। नंबर इस प्रकार है- 011- 26655547, 011- 26655548, 011- 26655549, 011- 26655949, 011- 26655969। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने बताया कि यहां आईटीबीपी द्वारा संचालित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और राधा स्वामी ब्यास छतरपुर में एम्बुलेंस में पहला मरीज आया। केंद्र में आज रोगियों के प्रवेश के साथ काम करना शुरू हो गया।