वायुसेना का एक एमआई-17 वी 5 हेलीकाप्टर आज तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हेलीकाप्टर में रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी सवार थे। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना की जानकारी दी है। इस हादसे के बारे में संसद में राजनाथ सिंह बयान देंगे।
राजनाथ सिंह दुर्घटनाग्रस्त इलाके का दौरा भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस समय संसद का सत्र चल रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस घटना के बारे में पूरी जानकारी देंगे। सरकार तरफ से यह आधिकारिक बयान होगा। इस पूरे हादसे को लेकर सरकार पूरी जानकारी साझा करेगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और बाकी सभी सवार लोगों के सुरक्षित होने की कामना की। क्रैश की वजहों को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शायद मौसम की खराबी और बादल की वजह से हेलिकॉप्टर के पायलट सही अनुमान लगाने से चूक गए और यह हादसा हो गया। अब कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जाएगी, तभी पता चल पाएगा कि हादसा किन वजहों से हुआ।