रविवार देर रात किन्नरों के दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई जिसके चलते कुछ किन्नर घायल भी हुए हैं। इसी सिलसिले में सोमवार सुबह किन्नर समुदाय के लोगों ने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग को लेकर जम्मू शहर के ज्यूल चौक में विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे किन्नरों में वह किन्नर भी शामिल थे जो कि इस मारपीट में घायल हुए थे। इस बीच घायल किन्नर ज्यूल चौक सड़क को बंद करके बीच में लेट गए। एक किन्नर की टांग टूटी हुई थी। प्रदर्शन करते हुए किन्नरों ने बताया कि उनके इलाके में कुछ बाहरी किन्नर आ गए हैं जो गुंडागर्दी कर अपना वर्चस्व बनाने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें वहां से भगाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार रात को दूसरे गुट के कुछ किन्नरों ने उनके चार साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई। उन्होंने कहा कि हमले के बाद उन्होंने परेड चौकी में शिकायत भी दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।