उत्तर प्रदेश की रिक्त सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. 3 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद राजनीतिक दलों के अंदर असंतोष भी खुलकर सामने आने लगा है. शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया में कांग्रेस के कार्यक्रम में टिकट को लेकर असंतोष खुलकर सामने आ गया. देवरिया में टिकट न मिलने से नाराज पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक पर गुलदस्ता दे मारा, जिसके बाद बवाल मच गया. सचिन नायक को गुलदस्ता चलाकर मारे जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने महिला कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई.
#crimeagainstwomen के ख़िलाफ़ खड़ी @INCIndia का ये चरित्र देखिए , देवरिया में ग़लत टिकट दिए जाने पर महिला ने विरोध क्या किया, महिला को पीटा गया, ये उस पार्टी का हाल है जहां महिलाओं के हाथ में पार्टी की बांगडोर दिए जाने के नारे लगते है। @AcharyaPramodk @aradhanam7000 @AmitaParul pic.twitter.com/cCIxSGsuzn
— Umesh Pathak (@umeshpathaklive) October 10, 2020
जैसे-तैसे मामला शांत हुआ. गौरतलब है कि कांग्रेस ने देवरिया विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए मुकुंद भास्कर को उम्मीदवार बनाया है. सचिन नायक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं और उनके पास यूपी का प्रभार भी है. सचिन नायक देवरिया में कैंप कर लगातार चुनाव की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं. बता दें कि देवरिया विधानसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी, जबकि 19 अक्टूबर को शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. चुनाव चिह्न का आवंटन भी 19 अक्टूबर को ही नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद किया जाना है. वोटिंग 3 नवंबर को होगी. चुनाव प्रक्रिया के बीच इस तरह के घटनाक्रम से कांग्रेस के पूरी मजबूती से उपचुनाव लड़ने के दावे के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है.