Breaking News

कल्याण सिंह का निधन: अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं BSP सुप्रीमो मायावती

कल्याण सिंह के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती उनके निवास पर पहुंचीं. इस दौरान मायावती ने कहा कि कल्याण सिंह ने कड़ी लड़ाई लड़ी. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार को निधन हो गया. 89 साल के कल्याण सिंह पिछले डेढ़ महीने से लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती थे. एक महीने पहले सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था, जिसके बाद बीते दिन उनकी हालत और बिगड़ गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आवास पर सुबह 7:00 बजे से 10:30 बजे तक आम जनता व भाजपा के कार्यकर्ता व अन्य लोग पार्थिव शरीर का दर्शन कर सकते हैं. 11:00 बजे से विधानसभा में पार्थिव शरीर का दर्शन किया जा सकेगा. 12:30 बजे बीजेपी प्रदेश पार्टी कार्यालय में कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रखा जाएगा जहां लोग श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे. इसके बाद 2:30 बजे बीजेपी प्रदेश पार्टी कार्यालय से पार्थिव शरीर को बापू भवन ,महाराणा प्रताप, चारबाग ,आलमबाग होते हुए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. वहां से 3:30 बजे एयर एंबुलेंस के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ उनके पैतृक निवास ले जाया जाएगा.