Breaking News

कर्नाटक की हार के बाद बीजेपी ने बदली रणनीति, वसुंधरा राजे को फ्रंटफुट पर लाने की तैयारी

कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी (BJP) की हार का के बाद पूर्व सीएम वसुंधराजे (Vasundharaje) को चुनाव से पहले पार्टी बड़ा जिम्मेदारी दे सकती है। बीजेपी आलाकमान वसुंधरा राजे की नाराजगी दूर करने के लिए यह सब सारी कवायद करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वसुंधरा राजे की अहमियत बढ़ेगी। क्योंकि राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने है। बता दें वसुंधरा राजे के समर्थक सीएम फेस घोषित करने की मांग कर रहे है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार राजस्थान में चुनाव से पहले वसुंधरा राजे को फ्रंटफुट पर लाने की तैयारी की जा रही है। विभिन्न गुटों नें बंटे राजस्थान बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मोर्चा खोले हुए है, लेकिन कर्नाटक चुनाव ने बीजेपी को अपनी रणनीति बदलने पर विवश कर दिया है। राजनीतिक विश्लेषक कर्नाटक में बीजेपी की हार को वसुंधरा राजे को राहत के तौर पर मान रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे को इसी कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। जेपी नड्डा का 24 औऱ 25 मई को राजस्थान का दौर है।

कर्नाटक में मिली हार पर बदली रणनीति
माना जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा लेकिन, कर्नाटक की जनता ने मोदी का चेहरा खारिज कर दिया है। राजस्थान में वसुंधरा राजे विरोधी धड़ा पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने की मांग करता रहा है। वसुंधरा राजे के धुर विरोधी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पूनिया मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। जबकि वसुंधर राजे गुट के नेता राजे के चेहरे पर चुनाव लड़ने की मांग करते रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान बदली हुई रणनीति के तहत वसुंधरा राजे के चेहरे को आगे करके चुनाव लड़ सकता है।

स्थानीय नेताओं की अनदेखी नहीं करेगी पार्टी
जानकारों का कहना है कि कर्नाटक की हार से सबक लेते हुए बीजेपी अब स्थानीय नेताओं को तरजीह देने की रणनीति पर मंथन कर रही है। माना जा रहा है कि चुनाव में पीएम मोदी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा तो होंगे, लेकिन इसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मजबूत स्थिति के साथ सामने रखा जाएगा। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कर्नाटक चुनाव में स्थानीय नेताओं की अनदेखी की गई। जिसका खामियाजा पार्टी ने इस चुनाव में उठाया।

मानजा रहा है कि 2023 के चुनाव में बीजेपी को स्थानीय नेताओं पर अधिक फोकस करना होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान में पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को तरजीह दी जा सकती है. पार्टी राजे को शिर्ष नेतृत्व बड़ी भूमिका देने पर विचार कर रही है, ताकि आने वाले चुनाव में राजे के जनाधार के जरिए सत्ता वापसी की जा सके. पार्टी इस बात पर भी मंथन कर रही है कि जो नेता अलग-थलग चल रहे हैं, उन्हें कैसे एक मंच पर लाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *