Breaking News

कई राज्यों में पिछले साल के पीक टाइम का रिकॉर्ड ध्वस्त, 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा मामले, ये है मौतों का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में 40 हजार 715 कोरोना के मामले सामने आए हैं. बीते दिन 29 हजार 785 मरीज रिकवर हुए. सोमवार को 199 लोगों को इस वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गंवानी पड़ी है. 15 मार्च के बाद से कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में सक्रीय मामलों का आंकड़ा 10,676 बढ़ा है. अभी 3 लाख 45 हजार 377 मरीजों का उपचार चल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 796 लोग इस महामारी की गिरफ्त में आ चुके हैं. इनमें से 1 करोड़ 11 लाख 81 हजार 253 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 60 हजार 166 लोगों की मौत हुई है. अब तक 4 करोड़ 84 लाख 94 हजार 594 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. महाराष्ट्र में सोमवार को 24,645 लोग कोरोना मरीज मिले. 19,463 मरीज रिकवर हुए और 58 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 25.04 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 22.34 लाख मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 53,457 संक्रमितों की मौत हुई है. अभी 2.15 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 888 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस दौरान 565 मरीज रिकवर हुए और 7 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 6.48 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 6.33 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,963 मरीजों की जान चली गई. 3,934 का इलाज चल रहा है.