Breaking News

एशिया कप जीते तो वर्ल्ड कप का खिताब पक्का समझो, टीम इंडिया कर चुकी है कारनामा

एशिया कप (Asia Cup) 2023 की शुरुआत आज से होने जा रही है. 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले टूर्नामेंट कुल 6 टीमें उतर रही हैं. वनडे टूर्नामेंट (one day tournament) का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan and Nepal) के बीच होना है. वर्ल्ड कप (world cup) और एशिया कप जीतने का बड़ा संयाेग इस बार भी बन सकता है. आइए आपको बताते हैं, इससे पहले कब ऐसा हुआ है.

एशिया कप का आगाज कुछ घंटे बाद होने जा रहा है. पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान की भिड़ंत नेपाल से होनी है. नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में उतर रही है. पहला मैच मुल्तान में होना है. 15 साल बाद पाकिस्तान में कोई मल्टीनेशन टूर्नामेंट होने जा रहा है. कुल 6 टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं. भारत और पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को होना है.

टूर्नामेंट की बात करें, तो एशिया की बड़ी टीमें इसमें उतर रही हैं. पाकिस्तान की टीम अभी वर्ल्ड की नंबर-1 वनडे टीम भी है. वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से होना है. यानी लगातार 2 बड़े इवेंट होने हैं. एशिया के इतिहास की बात करें, तो 2 टीमें यहां चैंपियन बनने के बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं. क्या 2023 में भी ऐसा होगा. सभी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं.

2011 का वनडे वर्ल्ड कप सभी को याद है. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने अप्रैल में हुए फाइनल में श्रीलंका को हराया. वर्ल्ड कप से पहले हुए एशिया कप का खिताब भी भारतीय टीम ने जीता था. धोनी की कप्तानी में जून 2010 में हुए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनी थी.

अब बात साल 2014 की. श्रीलंका ने मार्च में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीता. टूर्नामेंट खत्म होने के एक महीने बाद यानी अप्रैल 2014 में श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के टाइटल पर कब्जा कर लिया. इस बार टीम ने फाइनल में टीम इंडिया को हराया. मालूम हो कि एशिया कप के अब तक 15 सीजन हो चुके हैं. टीम इंडिया ने 7 बार तो श्रीलंका ने 6 बार टाइटल अपने नाम किया है. पाकिस्तान की टीम 2 बार चैंपियन बनी है.

2022 का एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप सभी को याद ही होगा. एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की टीम जगह बनाने में कामयाब रही थी. लेकिन उसे सितंबर में हुए मैच में श्रीलंका से हार मिली. बाबर आजम की कप्तानी में टीम टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में भी पहुंची. नवंबर में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मात दी. यानी पाक ने एशिया कप के साथ-साथ वर्ल्ड कप का खिताब भी गंवा दिया.

एशिया कप में उतरने वाली 6 टीमों की बात करें, तो भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों ने ही वनडे वर्ल्ड कप के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है. भारत ने 1983 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप तो 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता. दूसरी ओर पाकिस्तान ने 1992 में वनडे वर्ल्ड कप तो 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीता.

श्रीलंका की टीम ने 1996 में पहली बार इतिहास रचा था. अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया. फिर 2014 में श्रीलंका ने टीम इंडिया को हराकर एकमात्र बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर भी कब्जा किया.

रोहित शर्मा के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप अहम रहने वाला है. वे बतौर कप्तान 2018 में टीम इंडिया को एशिया कप का टाइटल दिला चुके हैं, लेकिन वे अब तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम हार गई. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा की अगुआई में टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी.