Breaking News

एक बार फिर देश में रफ्तार पकड़ता दिख रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने नए केस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ ली है. कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद नाइट कर्फ्यू तक लगाने का फैसला कर लिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 91 लाख के आंकड़े को छूने वाली है.

पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 46,232 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 564 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 90 लाख 50 हजार 597 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 84,78,124 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 39 हजार 747 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 32 हजार 726 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,66,022 कोरोना जांच की गई है. कोरोना से इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित देश की राजधानी दिल्ली दिखाई पड़ रही है.