उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को त्रिवेंद्र सिंह ने इस्तीफा सौंप दिया.
त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब कल 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में विधायक दल का नया नेता चुना जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व त्रिवेंद्र सिंह रावत के कामकाज से नाखुश चल रहे थे. लिहाजा दो दिन पहले त्रिवेंद्र सिंह को दिल्ली भी तालाब किया गया था.
गौरतलब है कि अगले साल उत्तराखंड में चुनाव होने है. 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूराहो रहा था. अब उत्तराखंड के नए सीएम धन सिंह रावत हो सकते हैं.