Breaking News

ई-रिक्शा मालिकों के लिए खुशखबरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 5000 रुपये देने का किया ऐलान

देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कई चीजों को लेकर आज से छूट दी गई हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, लॉकडाउन लगाने से ऐसा संभव नहीं है कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, लेकिन हमें अर्थव्यवस्था के बारे में भी सोचना होगा.

ऐसे में दिल्ली सरकार ने सरकारी और प्राइवेट ऑफिस को खोलने की इजाजत दी है, लेकिन इस दौरान स्कूल और कॉलेजों को लेकर किसी भी प्रकार की काई छूट नहीं दी गई है.

अरविंद केजरीवाल ने बताया, दिल्ली सरकार 4 मई से कुछ रियायतें देने जा रही हैं. इनमें सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे. जो जरूरी सेवाओं से संबंधित हैं. हालांकि इस दौरान अगले दो हफ्तों तक स्कूल- कॉलेज बंद रहेंगे.

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में जितनी भी शैक्षणिक शिक्षा से संबंधित संस्थानें उन्हें भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. ऐसे में कोचिंग इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे. फिलहाल अभी छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है.