Breaking News

इस देश में हजारो थे कोरोना के मामले, आज 0 है संक्रमण दर

इस समय पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है | दुनिया के कई देशो में कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है | हालाँकि कुछ ऐसे में भी देश है, जो इस पर काबू पा रहे है | ऑस्ट्रेलिया उन्ही देशो में से है, जिन्होंने कोरोना पर शानदार तरीके से काबू पाया है |

जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में इस समय कोरोना के 7 हजार से भी अधिक मामले है, लेकिन संक्रमण दर शून्य है | ऑस्ट्रेलिया में कुछ 7133 लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जिनमे से वर्तमान में 478 केस ही सक्रीय है | ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है की कोरोना कि दूसरी लहर का खतरा कम है |
बता दे इस समय वहां कोरोना के 500 से भी कम एक्टिव केस है | लेकिन ऑस्ट्रेलिया के नई साउथ वेल्स की स्वास्थ्य अधिकारी ऑस्ट्रेलिया की सरकार से विदेश यात्रा को पूरी तरह बंद करने और सोशल डिस्टंटिंग लागु रखे जाने की मांग की है |
जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में बीते मंगलवार को ICU में महज कोरोना के 5 मरीज थे और हॉस्पिटल में कुल 30 मरीज थे | स्वास्थ्य अधिकारी कैरी चेंट का कहना है की ऑस्ट्रेलिया को कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए सोशल डिस्टंटिंग बेहद जरुरी है |
बताया जा रहा है की ऑस्ट्रेलिया की राज्य सरकारे 1 जून के बाद कई चीजों को लेकर छूट देने वाली है | बता दे अभी ऑस्ट्रेलिया में घरेलू आवागमन पर भी पूरी तरह पाबंदी है | ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि सोशल डिस्टंटिंग का पालन करने के चलते ही वहां कोरोना पर काबू पाया गया है |