वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीक करीब आ रही है. आपके पास वित्त वर्ष के लिए अपना आईटी रिटर्न जमा कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय है. अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है. और आप इसे आगे आना वाले समय में करने वाले हैं, क्योंकि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं. तो, इनकम टैक्स वेबसाइट के मुताबिक, ऐसे कुछ आसान स्टेप्स हैं, जिनकी मदद से आप पासवर्ड को बदल सकते हैं.
अपनी इनकम टैक्स पोर्टल प्रोफाइल पर पासवर्ड को आप तीन तरीकों से बदल सकते हैं. ये हैं- आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट को अपलोड करके और ई-फाइलिंग ओटीपी का इस्तेमाल करके. आइए इन तीन तरीकों के बारे में डिटेल में जानते हैं.
आधार ओटीपी के जरिए
स्टेप 1: अपने ई-फाइलिंग होमपेज पर जाएं और लॉग इन पर क्लिक करें.
स्टेप 2: अपनी यूजर आईडी को डालें और Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन स्क्रीन पर, सिक्योर एक्सेस मैसेज के अंदर Forgot Password ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: Forgot Password पेज पर, Enter User ID टेक्स्टबॉक्स में अपनी यूजर आईडी को डालकर Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 5: Select an Option to Reset Password पेज पर, आधार ओटीपी ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
स्टेप 6: जनरेट ओटीपी को सिलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 7: Verify Your Identity पेज पर, डेक्लरेशन चेकबॉक्स को सिलेक्ट करें और जनरेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें.
स्टेप 8: अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को डालें. और वेरिफाई ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 9: अब नया पासवर्ड डालें और उसे कन्फर्म करके सब्मिट पर क्लिक कर दें.
ई-फाइलिंग ओटीपी के जरिए
स्टेप 1: ई-फाइलिंग होमपेज पर जाएं और लॉग इन पर क्लिक कर दें.
स्टेप 2: अपनी यूजर आईडी डालें और Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन स्क्रीन पर, सिक्योर एक्सेस मैसेज के तहत Forgot Password ऑप्शन को क्लिक करें.
स्टेप 4: Select an Option to Reset Password पेज पर, ई-फाइलिंग ओटीपी को सिलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अपने जन्म की तारीख को सिलेक्ट करें. और Continue पर क्लिक कर दें.
स्टेप 6: अपने रजिस्टर्ड सेलफोन नंबर और ईमेल एड्रेस पर भेजे दोनों ओटीपी को डालें और फिर वेरिफाई पर क्लिक करें.
स्टेप 7: Set New Password में नया पासवर्ड डालें और पासवर्ड को कन्फर्म करके और सब्मिट पर क्लिक करें.
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के जरिए
स्टेप 1: ई-फाइलिंग होमपेज पर जाएं और लॉगइन पर क्लिक करें.
स्टेप 2: यूजर आईडी डालें और Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगइन स्क्रीन पर, सिक्योर एक्सेस मैसेज के तहत Forgot Password ऑप्शन को क्लिक करें.
स्टेप 4: Select an Option to Reset Password पेज पर, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट को सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 5: सेट न्यू पासवर्ड में नया पासवर्ड डालें और सब्मिट पर क्लिक कर दें.