Breaking News

इंडिगो फ्लाइट में जब यात्री बोला – मैं कोरोना पॉजिटिव हूं, और फिर मचा हड़कंप

महामारी के दौर में लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं तो खासकर यात्रा के दौरान हर कोई सजगता बरत रहा है. दिल्ली से पुणे के लिए हवाई जहाज के टेक ऑफ करने के पहले एक यात्री ने कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव है. इसके बाद वहां जहाज में लोग असहज हो गए और फिर पूरे जहाज को खाली कराना पड़ गया. हुआ यूं कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से पुणे के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E 286 टेक ऑफ करने वाली थी, लेकिन उसके उड़ान भरने से तुरंत पहले एक यात्री ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है. घटना कल गुरुवार शाम की है, जब उड़ान भरने से ठीक पहले एक यात्री ने चालक दल के सदस्यों को सूचित किया कि उसने आने से पहले कोरोना टेस्ट कराया था और उसकी रिपोर्ट अभी आई है, जो पॉजिटिव है.

टेक ऑफ से तुरंत पहले आई रिपोर्ट

यात्री को महाराष्ट्र जाना था और बोर्डिंग करने से पहले उसने अपना आरटी-पीआरसी टेस्टिंग कराया था और वह अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था, लेकिन पॉजिटिव होने की रिपोर्ट उसे तब मिली, जब उसकी फ्लाइट टेक-ऑफ करने वाली थी. खुद को कोरोना पॉजिटिव होने पर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यात्री ने केबिन क्रू को तुरंत सूचित किया, जिन्होंने पायलटों को इसकी सूचना दी और फिर जहाज को सीधे पार्किंग बे ले जाया गया और सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. विमान को पूरी तरह से खाली कराने के बाद उसे सैनेटाइज किया गया. इस बीच संक्रमित यात्री को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. कुछ समय बाद यात्रा बहाल कर दी गई.