Breaking News

आम जनता पर महंगाई की मार, इन शहरों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे पेट्रोल के दाम

संसद भवन(Parliament House) में सरकार(Government) ने इस बात को साफ कह दिया था कि पेट्रोल डीजल में बढ़ रही मंहगाई सो उनका कोई संबंध नहीं है. ये सारी चीजें अंतर्राष्ट्रीय बाजार(International market) के हाथ में होती हैं. सरकार के इस कथन से आम आदमी को तो राहत नहीं मिल सकती है, उनको तो अपने बजट से ज्यादा ही खर्च करना पड़ जाता है. आज चौथे दिन भी पेट्रोल और डीजल(Petrol and diesel) के दामों मे किसी तरह की कमी देखेने को नहीं मिली है. लगातार इनके दाम बढ़ते ही जा रहे है. आइए जानते हैं आज के नए रेट.

मेट्रो शहर में ये हैं पेट्रोल की कीमतें

शहर पुराना रेट नया रेट
दिल्ली 87.85 88.14
मुंबई 94.36 94.64
कोलकाता 89.16 89.44
चेन्नई 90.18 90.44

मेट्रो शहर में ये हैं डीजल की कीमतें

शहर पुराना रेट नया रेट
दिल्ली 78.03 78.38
मुंबई 84.94 85.32
कोलकाता 81.61 81.96
चेन्नई 83.18 83.52

क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होती रहेगी बढ़ोत्तरी?

कच्चा माल ग्लोबल मार्केट में महंगा होता जा रहा है, जो भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होने वाली बढ़ोत्तरी का कारण बन रहा है. ब्रेंट क्रूड कल से ही 60 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है. कल इसने 61 डॉलर के लेवल को भी पार किया था. जो कि जनवरी 2020 के बाद साल का उच्चतम स्तर है. जानकारों के अनुसार कच्चे तेल में आगे भी मंहगा होने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें आगे बढ़ सकती है.

स्वयं करें जानकारी

अगर आपकों घर बैठे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारें में जानना है, तो आप वो भी कर सकते हैं.आपको इसके लिए इंडियन ऑयल SMS सेवा के अंतर्गत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. इसके साथ साथ आप अपने इलाके का RSP कोड साइट पर विजिट कर के भी चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को जैसे ही आप भेजेंगे वैसे ही आपके पास तुरंत फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.